कासगंज. जनपद के गंजडुंडवारा कस्बा में चोरों की अफवाह के बीच गनेशपुर बस स्टेंड के पास घर जा रहे व्यापारी को चोर समझकर भीड़ ने घेर लिया और बेरहमी से पिटाई की. युवक अपना परिचय बताता रहा परंतु आक्रोशित भीड़ ने एक न सुनी और व्यापारी चीखता चिल्लाता रहा. Politics : चुनावी मौसम गरम… तेजस्वी पर यूपी से महाराष्ट्र तक FIR!
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर वीडियों के आधार शिनाख्त कर शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपितों गिरफ्तारी को गिरफ्तार किया जाएगा.
Politics : पाकिस्तान की महिलाएं वोटर बनीं… प्रशासन कहां सो रहा था?
कस्बा के मोहल्ला धनपाल निवासी अंकुर अपनी मोटर साइकिल से एटा से वापस लौट रहा था. रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह लघुशंका के लिए रुका. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे संदिग्ध मान लिया और चोर-चोर चिल्लाते हुए पकड़ लिया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. लोग उसे अपमानित करते हुए मारने-पीटने लगे. भीड़ के हाथों हुई इस पिटाई में अंकुर बुरी तरह से घायल हो गया. भीड इतनी आक्रोशित थी की युवक अपनी पहचान बता रहा था, परंतु उसकी बात पर किसी ने भरोसा नहीं किया.
हालांकि कुछ लोगों को बीच बचाव करने के बावजूद लोग उसे मारते रहे. कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का मेडिकल कराया और उसकी तहरीर पर 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और यदि कहीं संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, कानून अपने हाथ में न लें. लगातार चोर होने की अफवाहों के बीच हो रही इस तरह की घटनाओं ने लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया है.
कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मामले में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
Leave a Reply