मथुरा: वृंदावन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद शराब के ठेके पर हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वाइन शॉप पर दबाव बनाकर दुकान बंद कराने और गाली-गलौज करने के आरोप में वृंदावन पुलिस ने 5 नामजद और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हंगामा कैसे शुरू हुआ?
रविवार शाम प्रवचन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन क्षेत्र में दो शराब की दुकानों का जिक्र किया था, इसके बाद सोमवार देर शाम कुछ युवक प्रेम मंदिर के पीछे स्थित सुनरख तिराहा वाइन शॉप पर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया, सेल्समैन जितेंद्र कुमार की तहरीर के अनुसार युवकों ने दुकान में घुसकर गाली-गलौज की दबाव डालकर ठेका जबरन बंद कराया, मौके पर मौजूद लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया.
5 नामजद, 15 अज्ञात पर मुकदमा
जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने निम्न लोगों को नामजद किया है दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल और अक्कू पंडित इनके अलावा 15 अज्ञात युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, एफआईआर में लगी धाराएं 191(2), 352, 351(3), 127(2), 131, 324(4).
पुलिस की सख्त चेतावनी
सीओ सदर संदीप सिंह ने कहा “अगर किसी को ठेके से शिकायत है तो वह आबकारी विभाग से संपर्क करे, कानून हाथ में लेना अराजकता है और यह किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है.” पुलिस अब सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
एक और वीडियो वायरल—गंभीर आरोपों के साथ
हंगामे के बाद एक नया वीडियो और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें अपना परिचय दारोगा बता रहा शख्स, दक्ष चौधरी पर ठेका संचालक से 5 लाख रुपये की चौथ मांगने का आरोप लगाता दिख रहा है, वहीं दक्ष चौधरी दारोगा से कहता नजर आ रहा है कि वह सबूत भेजेगा और कोतवाली में धरना देगा, इस नए वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अलग से रिपोर्ट दर्ज कर ली है, ध्यान देने वाली बात यह है कि दो दिन पहले तक पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ रही थी.
दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वृंदावन कोतवाली पुलिस ने शुभम और कपिल को गिरफ्तार किया है, यह दोनों घटना के समय दक्ष चौधरी के साथ मौजूद थे, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, मामले में अब तीन और नामजद व्यक्तियों तथा 15 अज्ञात लोगों पर भी आगे कार्रवाई की तैयारी है.
यह भी पढ़े- तेज रफ्तार इनोवा और बाइक की भीषण भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर

























