बिजनौर: जिले की चर्चित धामपुर चीनी मिल में बुधवार तड़के आयकर विभाग की टीम ने अचानक बड़ी छापेमारी की. इस रेड से मिल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, स्टाफ के मोबाइल स्विच ऑफ करा दिए गए और ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
शुरू हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की कई टीमें सुबह करीब चार बजे मिल में पहुंचीं और विभिन्न दफ्तरों व रिकॉर्ड रूम की तलाशी शुरू कर दी, जैसे ही टीम मिल में दाखिल हुई, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मिल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए और जांच के दौरान कर्मचारियों के मोबाइल भी टीम द्वारा कब्जे में लिए गए.

मीडिया को रोकने का प्रयास
मीडिया कर्मियों ने जब जानकारी लेने की कोशिश की, तो टीम के अधिकारी उन्हें मिल के भीतर जाने से रोकते रहे, कुछ मोबाइलों को कब्जे में लेने का प्रयास भी किया गया. फिलहाल, मिल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जांच प्रक्रिया
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की जांच 2–3 दिन तक चल सकती है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया — “हमें अब तक इस मामले में कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़े- गोरखपुर-वाल्मीकिनगर के बीच बनेगा नया Railway Bridge!


























