Advertisement

देवकीनंदन ठाकुर – सबको देखेंगे, यह देश बाबर का नहीं है

Devkinandan Thakur

मथुरा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को मथुरा में एक विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसने श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन को एक नई गति दे दी है। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

क्या आप भी ऑफिस में घंटों बैठे रहते हैं? ये 5 साइड इफेक्ट जरूर जानें!

यह शौर्य यात्रा मसानी से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों—चौक बाजार, छत्ता बाजार, होली गेट, और भरतपुर गेट से होते हुए डीग गेट पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

नाक में Oil डालना चाहिए या नहीं? सच जानकर हैरान रह जाएंगे!

देवकीनंदन ठाकुर ने भरा जोश
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज मौजूद रहे। उन्होंने मंच से सनातनियों में जबरदस्त जोश भरने का काम किया। अपने संबोधन में देवकीनंदन महाराज ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम सिर्फ अयोध्या लेकर खुश नहीं हो सकते, बल्कि हम मथुरा भी लेकर रहेंगे। उन्होंने ‘अयोध्या हुई हमारी, अब मथुरा की बारी है’ के नारे का खुलकर समर्थन किया।


बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने संबंधी प्रयासों पर बोलते हुए देवकीनंदन महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो लोग ईंट एकत्रित कर रहे हैं और चंदा इकट्ठा कर रहे हैं, सबको देखेंगे। यह देश बाबर का नहीं है।”


देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में भी अपनी बात खुलकर रखी और कहा कि जिस तरीके से अयोध्या को लिया गया है, उसी तरह मथुरा को भी लेकर रहेंगे। उन्होंने इस शौर्य यात्रा को एक आंदोलन का रूप दे दिया और लोगों से श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।


विहिप ने भी दोहराया संकल्प
विश्व हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने भी मंच से कहा कि यह देश बाबर का नहीं है और यहां बाबरी की कोई नींव रखने नहीं दी जाएगी। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि अयोध्या की तरह काशी और मथुरा भी लेकर रहेंगे।
देवकीनंदन महाराज के इन उग्र बयानों के बाद मथुरा में पुलिस प्रशासन और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) सक्रिय मोड में आ गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।