Advertisement

मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सगीर सईद ने मांगी माफी

कांग्रेसी नेता ने अपने बिगड़े बोल पर मांगी माफी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्त कार्यवाही का असर अब साफ दिखने लगा है. बरेली में “I Love Mohammad” के दौरान हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही मुरादाबाद के एक कांग्रेस नेता के तेवर अचानक बदल गए. वही नेता जो कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया पर तौकीर रजा के समर्थन में बिगड़े बोल बोल रहे थे, अब योगी सरकार के बुलडोजर के खौफ से माफी मांगने पर मजबूर हो गए हैं.

कांग्रेस नेता ने पोस्ट की थी आपत्तिजनक अपील

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कांग्रेसी नेता सगीर सईद, जो पहले मेयर पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं, ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और फेसबुक पर तौकीर रजा के समर्थन में पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में उन्होंने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही थी. इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाय से जिहाद छेड़ने का आह्वान तक कर दिया था.

योगी सरकार की कार्रवाई से बदल गए तेवर

हालांकि, जैसे ही योगी सरकार ने बरेली उपद्रवियों और तौकीर रजा के करीबियों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, वैसे ही कांग्रेस नेता की सारी हिम्मत जवाब दे गई. कभी सख्त बयान देने वाले सगीर सईद अब सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो में उनका चेहरा डरा और सहमा हुआ दिखाई दिया.

पहले भी विवादों में रहे हैं सगीर सईद

सगीर सईद का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे पहले भी मुरादाबाद में मेयर चुनाव लड़ चुके हैं. यही नहीं, कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर में मीडिया के सामने उन्होंने आतंकवादियों को पेंशन देने जैसा विवादित बयान भी दिया था, जिससे वे सुर्खियों में आ गए थे. लेकिन अब योगी सरकार की सख्त कार्रवाई ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया है.

बुलडोजर की दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि योगी सरकार का बुलडोजर उपद्रवियों और उनके समर्थकों पर कहर बनकर टूट रहा है. इसी डर से अब नेता भी अपने पुराने बयानों से पलटकर माफी मांगने लगे हैं. मुरादाबाद का यह मामला एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है कि कानून तोड़ने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़े- रिक्शा चालकों ने लगाया भेदभाव का आरोप