लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेशभर के डीएम, एसपी, आईजी और एडीजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
बरेली और कानपुर पुलिस की तारीफ
बैठक में सीएम योगी ने बरेली पुलिस और कानपुर पुलिस कमिश्नर की खुलकर सराहना की, उन्होंने कहा कि बरेली में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए फसाद पर जिस तरह सख्त कार्रवाई की गई और तौकीर रजा पर कार्रवाई हुई. वह सराहनीय है, इसके साथ ही उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की भी तारीफ की, जिन्होंने हाल ही में हुई विस्फोट घटना में अफवाहों को समय रहते रोककर स्थिति को संभाला.
वाराणसी और प्रयागराज पुलिस पर नाराजगी
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी और प्रयागराज पुलिस पर कड़ी नाराजगी जताई, उन्होंने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाते हुए कहा — “मुख्यमंत्री कार्यालय से बताए बिना कोई कार्रवाई नहीं होती.” इसी तरह, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार को भी सीएम योगी ने फटकार लगाई और भविष्य में सतर्क रहने के निर्देश दिए,“ बलवाइयों पर हर जगह बरेली जैसी कार्रवाई हो” — सीएम योगी.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि
“राज्य में जहां भी उपद्रव या फसाद की स्थिति बने, वहां बरेली जैसी सख्त कार्रवाई की जाए.” उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जिले में प्रशासन को सक्रिय और जवाबदेह रहना होगा.
ये भी पढ़े- भूपेंद्र चौधरी बोले — 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र!