लखनऊ / मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती (पुणे) में विमान दुर्घटना में निधन हो गया, जिससे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने भावुक शोक संदेश में श्रद्धांजलि अर्पित की है।
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएँ शोकसंतप्त परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
हादसे का संक्षिप्त विवरण
अजित पवार (66) अपने चार्टर्ड विमान से बारामती एयरपोर्ट की लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान उनके साथ सवार चार अन्य लोग भी मारे गए। घटना की पुष्टि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) सहित अधिकारियों ने की है।
राजनीतिक और राष्ट्रीय प्रतिक्रियाएँ
योगी आदित्यनाथ के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के राजनीतिक नेतृत्व ने भी संवेदनाएँ जाहिर की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, अन्य केंद्रीय और राज्य स्तर के नेता भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर चुके हैं।
अजित पवार की अचानक मृत्यु से राजनीति जगत में भारी शोक का माहौल है और साथ ही विमान हादसे की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – Lakhisarai: 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

























