आधुनिक भारत के शिल्पकार और देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर चित्रकूट जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन हुआ. प्रभारी जिलाधिकारी अमृत पाल कौर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, और बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य की मौजूदगी में विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता दौड़ का शुभारंभ किया.
एकता की शपथ के साथ दौड़ा चित्रकूट
कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा “सरदार पटेल जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे, वे भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे. उन्होंने छोटे-छोटे रियासतों को जोड़कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया. उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है.”

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही जयंती
प्रभारी जिलाधिकारी अमृत पाल कौर ने कहा “भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. चित्रकूट में ‘रन फॉर यूनिटी’ से कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है, जिससे समाज में एकता, समरसता और देशभक्ति का संदेश दिया जा सके.”

पुलिस अधीक्षक बोले — सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा “लौह पुरुष सरदार पटेल आधुनिक और अखंड भारत के शिल्पकार हैं, उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.”
गणमान्य लोगों की मौजूदगी से कार्यक्रम बना यादगार
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पूरे चित्रकूट में एकता, देशभक्ति और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला.

इसे भी पढ़े- Religious मंच से उठी गरज, स्वामी यशवीर महाराज का कड़ा बयान


























