मथुरा: इस वर्ष जिला कारागार मथुरा में करवा चौथ का त्योहार बड़े भक्तिभाव और सादगी के साथ मनाया गया. जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग के विशेष निर्देश पर, कारागार में निरुद्ध सुहागिन महिलाओं के लिए यह पर्व दो दिन पहले से ही शुरू कर दिया गया था.
36 महिलाओं ने रखा व्रत
इस वर्ष जेल में कुल 36 महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इनमें से 13 महिलाओं के पति भी इसी कारागार में निरुद्ध हैं, इस अनोखे आयोजन ने जेल की चारदीवारी के अंदर भी प्यार और श्रद्धा की अनुभूति को जीवंत किया.
मेहंदी प्रतियोगिता और श्रृंगार सामग्री का वितरण
खजानी वेलफेयर सोसाइटी मथुरा के सहयोग से कारागार में निरुद्ध महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. साथ ही, वेलफेयर सोसाइटी ने सभी 36 व्रती महिलाओं के लिए साड़ी, मिट्टी के करवे, संपूर्ण श्रृंगार सामग्री और पूजन का सामान उपलब्ध कराया। इससे महिलाएं जेल की चारदीवारी के भीतर भी पूरी विधि-विधान से पर्व मना सकीं.
जेल प्रशासन की पहल
जिला कारागार के अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने कहा — “हमारा उद्देश्य है कि निरुद्ध महिलाएं भी अपने सामाजिक और धार्मिक पर्वों को पूरी श्रद्धा के साथ मना सकें। जेल प्रशासन प्रयास करता है कि उनके लिए सकारात्मक और सम्मानजनक माहौल बनाया जाए.” इस पहल से जेल की महिलाओं को न केवल धार्मिक आनंद मिला, बल्कि समानुभूति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव भी हुआ.
इसे भी पढ़े- वेतन न मिलने पर संविदाकर्मी भड़के, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन