Advertisement

बस ट्रक में भिड़ंत, 22 घायल, 7 गंभीर

अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को लेकर बिहार वापस लौट रही बस कुशीनगर में न 28 पर हाटा कोतवाली क्षेत्र में ट्रक से टकरा गई. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए घायलों में सात यात्रियों की हालत नाजुक है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस बिहार के मोतिहारी जिले के श्रद्धालुओं को लेकर अजमेर शरीफ से वापस लौट रही थी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा.

पहले पफ से नशे की लत तक: Teenagers कब और कैसे फंसते हैं?

बिहार के मोतिहारी पश्चिमी चंपारण कई जिलों के श्रद्धालु पांच दिन पूर्व राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने गए थे.अजमेर शरीफ दरगाह पर दो दिन रहने के बाद सभी श्रद्धालु रिजर्व बस से वापस वापस बिहार लौट रहे थे. बस चालक अभी कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र पर जोल्हनिया कट के पास पहुंचाथा इसी बीच कट से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई.

Burnout : 30 की उम्र में नौकरी/करियर प्रेशर, Doctor Advice

चालक ने बस रोकने का प्रयास किया लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण बस ट्रक से टकरा गई.ट्रक से टक्कर के बाद सभी यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकल बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा.

इलाज के दौरान बस चालक की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना में अलीबुन, गोमल ,सैफुल्लाह, गुलफशा खातून सल्फा खातून, लतीफ, आदिल रहमान ,नगमा, सानिया, कमरुद्दीन साहिबा , आशिया, अहिल्मा खातून अंजुम रोशन सहित 22 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए.जिनका इलाज करने में बाद उन्हें घरों के लिए रवाना कर दिया गया है.