Advertisement

वृंदावन में दबंगई का तांडव: सेवादारों को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Bullying rampage in Vrindavan: Servants held hostage and beaten, video goes viral

वृंदावन (मथुरा): धर्मनगरी वृंदावन एक बार फिर अपराधियों की दबंगई से दहली हुई है। सुनरख मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ दबंगों ने तीन सेवादारों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो हमलावरों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मामूली विवाद के बाद हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, श्री रीतेश्वर महाराज के तीन सेवादार — कृष्णा पांडे (23), भरत पाल (26) और आकाश राघव (24) — बाबा गेस्ट हाउस में मौजूद थे। इस दौरान किसी मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने तीनों को जबरन कमरे में कैद कर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे ‘GopalThakur186’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और कार्रवाई शुरू कर दी गई।

पीड़ित भरत पाल ने बताया कि इस हमले के बाद से उनका साथी आकाश राघव लापता है। लगातार तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका है। परिवार और साथी सेवादारों में उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लापता सेवादार की खोज के लिए विशेष टीम को लगाया गया है।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

वृंदावन जैसे धार्मिक शहर में इस तरह की घटना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं और सेवादारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें – Buxar : “पहले पैसा, फिर इलाज”, मरीज की मौत, डॉक्टर साहब जिम्मेदार कौन?