बुलंदशहर। खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम देहात को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में ₹10,000 के इनामी शातिर बदमाश कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रंगदारी मांगने पर दर्ज था मामला
पुलिस के अनुसार, बदमाश कासिम 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद कासिम की तलाश में टीमें सक्रिय की गई थीं।
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम देहात की संयुक्त टीम जब चेकिंग कर रही थी, तभी कासिम पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कासिम के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।
शातिर अपराधी पर आधे दर्जन मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कासिम पुत्र हमीद, निवासी ग्राम जहांगीरपुर, थाना जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कासिम शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अवैध हथियार और बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की है, जिसे आरोपी इस्तेमाल कर रहा था। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट: उदय यादव, बुलंदशहर (उ.प्र.)
यह भी पढ़ें – Lakhisarai : बार काउंसिल चुनाव स्थगित, स्टेट बार काउंसिल पटना का आदेश जारी


























