Advertisement

Bulandshahr में बड़ा खुलासा Fake पोटाश का भंडाफोड़

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जिला कृषि विभाग ने नकली खाद माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सहारनपुर से अलीगढ़ भेजी जा रही लाखों रुपये कीमत की नकली पोटाश (उर्वरक) से भरा ट्रक कृषि विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी राम कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में आईपीएल ब्रांड के नाम पर नकली पोटाश भरकर अलीगढ़ भेजी जा रही है.

सूचना मिलते ही कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया और खुर्जा हाइवे स्थित वलीपुर नहर चोला मोड़ के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने ट्रक को रोका. जांच के दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 250 बैग संदिग्ध पोटाश के मिले. पकड़े जाने की भनक लगते ही ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए, टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर नियमित प्रक्रिया के तहत नमूने लिए और वाहन को कोतवाली नगर में सुपुर्द किया.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया
“ट्रक में सहारनपुर से अलीगढ़ ले जाई जा रही लाखों रुपये की नकली पोटाश जब्त की गई है. इस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जा रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि बिना उर्वरक प्राधिकरण पत्र के उर्वरक व्यापार करना, कालाबाजारी करना या संदिग्ध उर्वरकों को ब्रांडेड कंपनियों के बैगों में भरना एक गंभीर अपराध है, ऐसे मामलों में वस्तु नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/7 के तहत सख्त कार्रवाई की जाती है. कृषि विभाग का मानना है कि इस तरह की नकली खाद की तस्करी न सिर्फ किसानों की फसलों के लिए हानिकारक है बल्कि यह कृषि उत्पादन और मिट्टी की गुणवत्ता पर भी बुरा प्रभाव डालती है.

Bihar : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, नीतीश ने बेटे संग, चिराग ने मां संग दी पूजा, बिहार के घाटों पर उमड़ी आस्था की बाढ़!

विभाग ने आम किसानों से अपील की है कि वह उर्वरक केवल अधिकृत डीलरों से ही खरीदें और संदेहास्पद पैकेट मिलने पर तुरंत विभाग को सूचित करें, इस कार्रवाई से जिले में खाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नकली खाद के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट- उदय यादव

इसे भी पढ़े- कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमी Mathura नगरी!