बुलंदशहर: छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को वलीपुरा नहर स्थित घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाए.
Chhath Mahaparva2025: जानिए किस सुपे से होगा सूर्यदेव प्रसन्न — Bamboo or Brass?
महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान
डीएम श्रुति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व पर आने वाली महिलाओं के लिए घाट पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाएं, साथ ही यह भी कहा गया कि गहरे पानी के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की जाए. साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाए.

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था और रूट डायवर्जन प्लान समय से लागू किया जाए. निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित नगर पालिका, जल निगम, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अधिकारियों ने कहा कि यह पर्व लोक आस्था और सूर्य उपासना का प्रतीक है, इसलिए प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
इसे भी पढ़े- Aligarh में “I Love Mohammad” लिखने से भड़के ग्रामीण, बढ़ा हंगामा!


























