Advertisement

Kushinagar : Sex रैकेट का भंडाफोड़, 9 लोग गिरफ्तार

Buddha's city shamed! Sex racket busted in Kushinagar, 9 arrested

कुशीनगर : बुद्ध की नगरी कुशीनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के कसाया नगर स्थित मनोकामना होटल में चल रहे अवैध व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की छापेमारी में होटल के अलग-अलग कमरों से चार युवतियों और पांच युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं।

लंबे समय से चल रहा था अवैध धंधा

बताया जा रहा है की मनोकामना होटल में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार पुलिस को शिकायतें दी जा रही थी। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापेमारी की और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

कमरों से आपत्तिजनक सामान बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा का द्वार अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि होटल में आने जाने वाले और गतिविधियों की जांच की जा सके।

होटल का रजिस्टर सिल, जांच तेज

पुलिस ने मनोकामना होटल का रजिस्टर सील कर दिया है, जिससे यह पता लगाया जा सके की होटल में किन-किन लोगों का आना-जाना था। फिलहाल पुलिस सभी पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही होटल संचालक और इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।

होटल संचालक पर भी शिकंजा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद होटल संचालक और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर बड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर – रितेश पाण्डेय

यह भी पढ़ें – सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पड़ा भारी, कुशीनगर में बुलडोजर एक्शन