Advertisement

मुरादाबाद महापंचायत में बरसे राकेश टिकैत, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल

मुरादाबाद महापंचायत में बरसे राकेश टिकैत

मुरादाबाद: भारतीय किसान यूनियन (BKU) की ओर से सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल पर पहुंचे, जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खास बात यह रही कि टिकैत मंच पर नहीं, बल्कि किसानों के बीच जमीन पर बैठकर ही पंचायत में शामिल हुए, इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही.

सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना
महापंचायत में टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को किसानों के खिलाफ बताते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गन्ने के उचित मूल्य निर्धारण, एमएसपी की गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और अन्य किसान मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.

“सरकार चला रही खतरनाक एजेंडा”
प्रेस से बातचीत में टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम, जातिवाद और भाषावाद को चुनावी हथियार बना रही है, उन्होंने कहा कि हमारा काम आंदोलन करना है और हम उसी को अंजाम देंगे.

आजम खान और बिहार चुनाव पर भी बोले टिकैत
बिहार चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, किसानों के आंदोलन का इससे कोई संबंध नहीं है. आजम खान की रिहाई पर टिकैत ने कहा कि अब उन्हें चुप रहना चाहिए, वरना सरकार उन्हें फिर किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकती है.

एनकाउंटर पर सवाल
प्रदेश में अपराध और ऑपरेशन लंगड़ा पर सवाल उठाते हुए टिकैत ने कहा कि लगातार एनकाउंटर के बावजूद अपराध कम नहीं हो रहे हैं, जिससे सरकार की नीति पर सवाल खड़े होते हैं.

इसे भी पढ़े-महराजगंज की छात्रा संजीवनी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, मिशन शक्ति अभियान की अनोखी पहल