कुशीनगर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी अभियान के तहत खड्डा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक भव्य पदयात्रा निकाली गई. यह यात्रा ग्राम सभा बिहारी छपरा से शुरू होकर बगही कुट्टी तक लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई आगे बढ़ी. पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता बनाए रखने का संदेश दिया. कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़-संकल्प और देश की एकता में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निरंतर कार्य कर रहे हैं,” उन्होंने कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
इस अवसर पर खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे, शेषनाथ यादव, चेयरमैन अशोक निषाद, दुर्गेश्वर वर्मा और पूर्व विधायक मदन गोविंद राय सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और पदयात्रा ने स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और एकता का संदेश प्रसारित किया.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
ये भी पढ़े- “SP सांसद रुचि वीरा का बड़ा बयान! अखलाक केस में सरकार पर सवाल”


























