Advertisement

बिजनौर: दिनदहाड़े छात्र का ‘अपहरण’, क्या कर रही है पुलिस?

बिजनौर: बिजनौर जिले के किरतपुर में रामा डिग्री कॉलेज से बीसीए के छात्र को दिनदहाड़े उठाकर ले जाने और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरी वारदात कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गलत Relationship में रहना प्यार नहीं, खुद को धीरे-धीरे तोड़ना है
Winter में सुबह दौड़ने से पहले ये गलती की तो बीमार पड़ जाएंगे!

जानकारी के मुताबिक, स्वाहेड़ी गांव निवासी मुकुल सैनी रामा डिग्री कॉलेज में बीसीए का छात्र है। बताया गया कि मुकुल पेपर देने कॉलेज पहुंचा था, तभी कुछ युवक उसकी क्लास में घुसे और जबरन उसे कार में बैठाकर ले गए। छात्र का आरोप है कि कार में हथियार भी थे और विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन ने उसकी मदद करने के बजाय आरोपियों को भागने का मौका दिया। साथ ही पुलिस ने भी शिकायत के बावजूद शुरुआती कार्रवाई नहीं की। बाद में दबाव बढ़ने पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

उधर, मामले को लेकर नजीबाबाद सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कॉलेज के ही बीए प्रथम वर्ष के छात्र संदेश का नाम सामने आया है। दोनों छात्रों के बीच पुराने विवाद के चलते यह घटना हुई बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश