Advertisement

रोडवेज बसों में लगेगा सीसीटीवी — अब सफर होगा और सुरक्षित!

बिजनौर: महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बिजनौर रोडवेज प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब बिजनौर डिपो की सभी अनुबंधित बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे महिला यात्रियों के साथ होने वाली किसी भी असामाजिक या आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी.

वर्तमान में बिजनौर डिपो से लगभग 42 अनुबंधित बसें संचालित हो रही हैं. परिवहन निगम के मुरादाबाद क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) के आदेशानुसार, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी अनुबंधित बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.


लॉन्ग रूट बसों में बढ़ेगी निगरानी

रोडवेज प्रशासन के अनुसार, लॉन्ग रूट बसों में होने वाली आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
अक्सर यात्रियों से नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट या महिला यात्रियों से अभद्रता के मामले सामने आते रहे हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब हर बस में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी डिपो स्तर से की जाएगी.

एआरएम मुरादाबाद के आदेश में कहा गया है कि “सभी अनुबंधित बस संचालक मिशन शक्ति अभियान के तहत अपनी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.”


महिला सुरक्षा और अनुशासन पर जोर

बिजनौर रोडवेज प्रशासन का मानना है कि यह कदम महिला यात्रियों की सुरक्षा और चालक-परिचालकों की कार्यशैली दोनों पर सकारात्मक असर डालेगा. कैमरों की मौजूदगी से जहां अपराधियों की पहचान में आसानी होगी, वहीं बस स्टाफ भी अधिक अनुशासित तरीके से कार्य करेगा.

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे लगने से बस के अंदर होने वाली किसी भी छेड़छाड़, चोरी या अभद्रता की घटनाओं की फुटेज तुरंत उपलब्ध होगी, इससे जांच में तेजी आएगी और यात्रियों का भरोसा रोडवेज सेवा पर और मजबूत होगा.


महिला यात्रियों ने फैसले का किया स्वागत

बिजनौर की स्थानीय महिला यात्रियों ने इस फैसले को सराहा है. छात्रा अंजली और यासमीन ने कहा कि “अक्सर बसों में भीड़ के दौरान असहज स्थितियां बन जाती हैं. अगर कैमरे लग जाएंगे तो हमें सुरक्षा का अहसास होगा। यह महिलाओं के सम्मान की दिशा में अच्छा कदम है, लेकिन इसकी सही निगरानी भी जरूरी है, ताकि कैमरे सिर्फ औपचारिकता न रह जाएं.”

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़े- मिशन शक्ति 5.0 का जोश! शहर में निकली जागरूकता रैली