बिजनौर: शहर के चक्कर रोड स्थित जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में शुक्रवार रात एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रीत पुत्र सत्येंद्र निवासी धारूवाला मंडावली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, प्रीत पिछले छह महीने से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था. घटना की जानकारी मिलते ही आश्रम में हड़कंप मच गया.
घटना का विवरण
परीक्षानुसार प्रीत शुक्रवार शाम अपने परिजनों से मोबाइल पर बात करना चाहता था, लेकिन केंद्र प्रबंधन ने उसे अनुमति नहीं दी. इसके बाद प्रीत आश्रम की छत पर गया और कथित तौर पर गिरने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आश्रम प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया, दावा है कि प्रीत के हाथ-पैर पर चोट के निशान थे और संभवतः उसे जानबूझकर धक्का देकर नीचे फेंका गया. घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र का संचालक मौके से फरार हो गया। इसी बीच, केंद्र में भर्ती अन्य युवक भी गेट तोड़कर भाग निकले.
पुलिस कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि युवक की मौत छत से गिरने से हुई, उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

परिजन और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
परिजन और स्थानीय लोगों का कहना है कि आश्रम में सुरक्षा और निगरानी की कमी थी, केंद्र प्रबंधन पर कथित रूप से मारपीट और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़े-Myanmar के सबसे बड़े पुरस्कार से नवाजे गए भदंत ज्ञानेश्वर का निधन


























