Advertisement

विकास और व्यापार दोनों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता: कपिल अग्रवाल

बिजनौर से बड़ी खबर — भारतीय जनता पार्टी द्वारा नजीबाबाद के संगम पैलेस में आयोजित “जीएसटी रिफॉर्म गोष्ठी” में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व बिजनौर प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में व्यापारियों, उद्योगपतियों और उद्यमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, इस दौरान मंत्री कपिल अग्रवाल का भव्य स्वागत फूल-मालाओं से किया गया.

“एक राष्ट्र, एक कर” की दिशा में बड़ा कदम — कपिल अग्रवाल
अपने संबोधन में मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार सशक्त हो रही है, उन्होंने कहा — “जीएसटी व्यवस्था ने व्यापार जगत में पारदर्शिता और सुगमता को सुनिश्चित किया है. इस सुधार से टैक्स प्रणाली सरल हुई है और ‘एक राष्ट्र, एक कर’ की भावना को बल मिला है.” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है — “व्यापार को सम्मान देना, विकास को गति देना और देश को आत्मनिर्भर बनाना.”

व्यापारियों ने किया नीतियों का समर्थन
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापार को नई दिशा मिली है और कारोबार में पारदर्शिता बढ़ी है.

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता
गोष्ठी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों ने प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे — जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल, नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल, जिलामंत्री बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, सुधीर भुइयार, मोनिका यादव, कमल सैनी, राजन टंडन (गोल्डी), भूपेंद्र राजपूत, वरुण अत्रेय, दिनेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, आलोक सिंघल, सरदार गुरपाल सिंह, राजीव बॉबी (क्रेशर वाले), अमित खट्टर, चंचल अरोड़ा, देवेंद्र अग्रवाल (प्लाईवुड वाले), ऐश्वर्या ऐरन (सभासद), प्रखर बिश्नोई, अभिषेक यादव सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मुख्य उद्देश्य
इस गोष्ठी का उद्देश्य व्यापार जगत को जीएसटी सुधारों के लाभ से अवगत कराना, उद्यमियों को नई कर प्रणाली की जानकारी देना और सरकार की व्यापार समर्थक नीतियों को साझा करना रहा.

रिपोर्ट फहीम अख़्तर, बिजनौर उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़े- “सौ काशी, एक बांसी” — अब फिर से जीवंत होगी कुशीनगर की बांसी नदी