बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के करंडा चौधर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ रही थी, इसी दौरान सड़क किनारे खड़ा तीन वर्षीय मासूम शायन उसकी चपेट में आ गया.
चालक मौके से फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक अनसुना करते हुए ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया, परिजन घायल अवस्था में बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने ट्रैक्टर किया कब्जे में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में अवैध ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रालियां दिन-रात सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती रहती हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे लापरवाह और अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़े- मां और फर्ज दोनों साथ — महिला कांस्टेबल की तस्वीर हुई वायरल!
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश


























