Advertisement

Yamuna की सफाई और कुंडों के पुनरुद्धार के लिए बड़ा संकल्प!

मथुरा: मथुरा और वृंदावन की पावन यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार को यमुना नदी की सफाई, घाटों के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक कुंडों के पुनरुद्धार के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए.

चार विभागों और ‘लिविंग पीस फाउंडेशन’ के बीच हुआ समझौता
यह एमओयू उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान हुआ. इस समझौते पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम स्थित ‘लिविंग पीस फाउंडेशन’ के साथ हस्ताक्षर किए.

‘लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग’ का होगा निर्माण
फाउंडेशन द्वारा मथुरा के विश्राम घाट और वृंदावन के देवराह बाबा घाट के निकट ‘लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग’ बनाई जाएगी, इस भवन का उद्देश्य यमुना नदी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना है. यह परियोजना स्व-वित्त पोषित (Self-financed) होगी और फाउंडेशन इसे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के माध्यम से संचालित करेगा.

दो ऐतिहासिक कुंड होंगे पुनर्जीवित
इस परियोजना के अंतर्गत गोकुल का पतित पावन कुंड और बलदेव क्षेत्र का बंदी आनंदी कुंड पुनर्जीवित किए जाएंगे, पुनरुद्धार कार्य में पारंपरिक वास्तु शैली, जल संचयन प्रणाली और जैविक अपशिष्ट प्रबंधन तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

डीपीआर और सर्वे की तैयारी जल्द
बैठक में फाउंडेशन की ओर से यमुना जल प्रदूषण नियंत्रण पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया, एमओयू के बाद जल्द ही सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, ताकि 2026 में परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके.

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, विकास प्राधिकरण सचिव आशीष कुमार सिंह सहित पर्यावरण विशेषज्ञ और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े- सरदार पटेल को समर्पित दौड़, Bijnor में गूंजा “एकता जिंदाबाद!”