बिजनौर: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले में भक्ति और श्रद्धा का महासंगम देखने को मिला. विदुर कुटी, गंगा बैराज, बालावाली और नांगल घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. “गंगा मैया की जय” और “हर हर गंगे” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. भोर से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया.
अनुमान है कि केवल बिजनौर जिले के घाटों पर ही पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. पुरुष, महिलाएं, बच्चे — सभी गंगा तट पर उमड़े और दीपदान करते हुए प्रार्थनाएं कीं श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतज़ाम किए, घाटों पर लेडीज़ एरिया, अस्थायी शौचालय, चिकित्सकीय कैंप और पानी की व्यवस्था की गई.

पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू रखा बालावाली घाट और गंगा बैराज पर भक्तों ने दीपदान करते हुए गंगा आरती में भाग लिया, जिससे पूरा तट दिव्य रोशनी से जगमगा उठा, कार्तिक स्नान पर्व के इस अवसर पर बिजनौर का हर घाट श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर दिखाई दिया. गंगा तटों पर उमड़ी इस अनूठी छटा ने जिले को एक अद्भुत आध्यात्मिक आभा से भर दिया.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर
इसे भी पढ़े- Etah में चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार


























