Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा—अखिलेश यादव को याद आता है PDA

बांदा: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पार्टी के कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच पर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया और हजारों लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे.


एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में: अनुप्रिया पटेल

पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर हमारा एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर रहा है. उन्होंने कहा –

“भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं के चलते बिहार में बड़ा बदलाव आया है. जनता का भरोसा एनडीए पर कायम है और हमें विश्वास है कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को ही चुनकर लाएगी”


राहुल गांधी पर बोलीं – विदेश जाकर करते हैं भारत की आलोचना

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा –

“जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं, वे भारत और उसकी सरकार की आलोचना करते हैं. लोकतंत्र में देश के भीतर आलोचना करने की आज़ादी है, लेकिन विदेश जाकर भारत की निंदा करना यह दर्शाता है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. देश की जनता एनडीए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है”


‘अखिलेश यादव को विपक्ष में याद आता है PDA’

अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा –

“जब अखिलेश यादव सत्ता में रहते हैं तो उन्हें न ‘P’, न ‘D’ और न ‘A’ याद आता है. लेकिन जब वे विपक्ष में होते हैं, तभी PDA याद आता है. यह नारा कितना झूठा है, यह उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराई, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्हें यह याद नहीं आई


भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जताया विश्वास

वहीं आज हो रहे आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा –

“हमें पूरा भरोसा है कि आज भारतीय टीम ही जीतेगी और देश का नाम रोशन करेगी”

रिपोर्ट- दुर्गेश कश्यप

ये भी पढ़े- रामकोला में भव्य पहलवान मुकाबला और भक्तों के लिए विशाल भंडारा