बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज मंगलवार को अचानक वृंदावन पहुंचे, उनका यह दौरा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि पूज्य प्रेमानंद महाराज जी से व्यक्तिगत भेंट के उद्देश्य से था.
वृंदावन पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री सीधे प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए, जहां उन्होंने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज इन दिनों अस्वस्थ हैं, फिर भी वे अपने नित्य सेवाकार्यों और प्रवचनों में संलग्न हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि महाराज श्री का आशीर्वाद पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
भक्तों में उमड़ी श्रद्धा की लहर
जैसे ही यह खबर फैली कि बागेश्वर धाम सरकार वृंदावन पहुंचे हैं, बड़ी संख्या में भक्त और स्थानीय लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े, इस दौरान, धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया. धर्म जगत के जानकारों का कहना है कि दोनों प्रमुख धर्माचार्यों की यह मुलाकात अध्यात्म और सनातन परंपरा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण मानी जा रही है.
इसे भी पढ़े- यशबीर महाराज का सनातनी समाज के लिए चेतावनी संदेश