Advertisement

Rocket प्रतियोगिता में शामिल हुए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

रॉकेट साइंस और अंतरिक्ष अनुसंधान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए कुशीनगर में आयोजित इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री / कैनसेट प्रतियोगिता एक ऐतिहासिक मंच साबित हुई. देशभर से आई 70 टीमों में से 40 टीमों को रॉकेट प्रक्षेपण का अवसर मिला, जिनमें से 37 प्रक्षेपण सफल रहे.

मुंबई की टीम विजेता, द्वारका गुजरात की टीम उपविजेता घोषित
तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में मुंबई की टीम विजेता रही जबकि द्वारका, गुजरात की टीम उपविजेता रही. मंच से विजेता टीम की घोषणा होते ही पूरा पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” के नारों से गूंज उठा, कई छात्र भावुक होकर रो पड़े. वहीं महराजगंज की छात्रा कोमल द्वारा डिजाइन की गई स्लीपर सैंडल, जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है, विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

Muzaffarnagarमें लौह पुरुष की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब

शुभांशु शुक्ला बोले — “ये बच्चे भारत का भविष्य हैं”
प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला विशेष रूप से शामिल हुए, उन्होंने कहा, “यह जो प्रतियोगिता हो रही है, यही देश का भविष्य है, पूरे देशभर से बच्चे आए हैं जिन्होंने अपने रॉकेट और सैटेलाइट बनाकर लॉन्च किया. इन बच्चों की क्षमता पर मुझे कोई शक नहीं, ये अपने रास्ते खुद बनाएंगे और वहीं पहुंचेंगे जहां वे जाना चाहते हैं.” शुभांशु ने आगे कहा कि देश में गगनयान मिशन पर तेजी से काम चल रहा है. “हमें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और 2035 तक चांद पर मानव मिशन का लक्ष्य हासिल करना है. इस दिशा में इसरो मजबूती से काम कर रहा है.”

इन-स्पेस के चेयरमैन बोले — “हर असफल लॉन्च एक नई सीख”
इन-स्पेस के चेयरमैन डॉ. पवन गोयनका ने कहा, “हर असफल लॉन्च भी एक नई सीख देता है. भारत में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता पूरी तरह सफल रही है, युवा वैज्ञानिकों ने खुद रॉकेट और कैनसेट बनाकर सफलता से लॉन्च किया, भविष्य में कुशीनगर में एक स्थायी लॉन्चिंग पैड बनाने की योजना है, जहां छात्र किसी भी समय प्रशिक्षण ले सकेंगे.”

बारिश के बीच भी नहीं टूटा उत्साह
तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने बारिश के बावजूद लगातार 36 रॉकेट और कैनसेट लॉन्च किए, जिनमें सभी सफल रहे. आखिरी दिन छात्रों ने 8 रॉकेट और 5 कैनसेट लॉन्च किए, मंगलवार और बुधवार को भी बारिश के बावजूद लॉन्चिंग जारी रही, जिससे प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है.

देशभर के कॉलेजों से 600 प्रतिभागियों की भागीदारी
देशभर के 47 कॉलेजों से आए 600 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें 133 छात्राएं भी शामिल थीं, प्रतियोगिता का आयोजन इन-स्पेस कंपनी की ओर से किया गया था.

रिपोर्ट-रितेश पांडे/कुशीनगर

यह भी पढ़े- Kushinagar में मौसम की मार, बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन!