Advertisement

Amroha: Farmers Union ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ छेड़ा आंदोलन

अमरोहा: गंगा मेले की अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन बी.आर. अंबेडकर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोमवार, 27 अक्टूबर को तिगरी गंगा धाम, तहसील धनौरा में गंगा नदी में खड़े होकर धरना प्रदर्शन करेंगे. संगठन ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी प्रमुख मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, वे गंगा मैया में खड़े रहकर शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे.

Bihar Election : कल जारी होगा महागठबंधन का घोषणापत्र, तेजस्वी ने किया 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा!

किसान यूनियन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं —
1. धरना स्थल की उचित जगह न मिलना — संगठन का कहना है कि बार-बार निवेदन के बावजूद उन्हें बैठने या मंच बनाने की उचित जगह नहीं दी गई.
2. पेयजल की सुविधा का अभाव — विभिन्न सामाजिक संगठनों को पानी पीने के लिए नलों की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.
3. गंगा मेले के रास्तों की दुर्दशा — ठेकेदार द्वारा मेले में आने-जाने के रास्तों की मरम्मत और निर्माण ठीक से नहीं कराया गया, जिससे श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं को परेशानी हो रही है.
4. टेंट की व्यवस्था में अनियमितता — किसान यूनियन और अन्य संगठनों को टेंट मुहैया नहीं कराए गए, जिससे आयोजन में दिक्कतें बढ़ी हैं.
5. शौचालयों की कमी — टेंट क्षेत्र में शौचालयों की व्यवस्था नहीं होने से स्वच्छता की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है.
6. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का अभाव — गाड़ियों के लिए निर्धारित स्थान न होने से पूरे क्षेत्र में जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है.

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाता, संगठन के नेताओं ने कहा कि गंगा मेला जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था के कारण भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन यदि अब भी नहीं जागा तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. धनौरा तहसील प्रशासन ने भी इस प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और स्थिति पर करीबी नज़र रखी जा रही है.

ये भी पढ़े- Banke Bihari मंदिर में बेकाबू Crowd, प्रशासन हुआ फेल!

रिपोर्ट- वसीम राजा अमरोहा