Advertisement

कुशीनगर: रामकोला वार्ड 13 में सड़क–नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप

Allegations of Irregularities in Road and Drain Construction in Ramkola Ward No. 13

घटिया सामग्री, मानकों की अनदेखी और सूचना बोर्ड न होने से बढ़ा जनाक्रोश

कप्तानगंज (कुशीनगर) : नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 13, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में चल रहे आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं, घटिया सामग्री के इस्तेमाल और सरकारी मानकों की खुली अनदेखी का आरोप लगाया है। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

घटिया गिट्टी और संदिग्ध छड़ों पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क और नाली निर्माण में पीली गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जो निर्धारित तकनीकी मानकों के विपरीत है। इसके साथ ही निर्माण में प्रयुक्त लोहे की छड़ों की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार गिट्टी की समुचित कटाई नहीं की जा रही, जिससे निर्माण की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

सूचना बोर्ड नदारद, पारदर्शिता पर सवाल

निर्माण स्थल पर सरकारी नियमों के तहत लगाया जाने वाला सूचना बोर्ड (डिस्प्ले बोर्ड) भी नहीं लगाया गया है। जबकि नियमों के अनुसार किसी भी सार्वजनिक निर्माण कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड अनिवार्य होता है, जिसमें कार्य का नाम, कुल स्वीकृत लागत, कार्य अवधि, प्रारंभ व संभावित पूर्णता तिथि, कार्यदायी संस्था और तकनीकी विवरण दर्ज होना चाहिए।

सूचना बोर्ड का न होना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि पारदर्शिता की भारी कमी को भी दर्शाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के अभाव में आम जनता यह नहीं जान पा रही है कि उनके टैक्स के पैसे से हो रहे कार्य की वास्तविक लागत क्या है और गुणवत्ता के मानक क्या तय किए गए हैं।

अधिकारियों से संपर्क नहीं, सभासद ने कही बात

मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं वार्ड सभासद जयप्रकाश राव ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर नगर पंचायत अधिकारियों से बातचीत की जा रही है और शिकायत को गंभीरता से उठाया गया है।

प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर कब संज्ञान लेता है। क्या निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें https://www.saharasamay.in/states/bihar/teenager-trying-to-resolve-a-minor-dispute-beaten-to-death-with-bricks-and-stones/

रिपोर्ट – गिरजेश गोविन्द राव / कप्तानगंज