Advertisement

Aligarh में “I Love Mohammad” लिखने से भड़के ग्रामीण, बढ़ा हंगामा!

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में शनिवार की सुबह एक संवेदनशील स्थिति तब पैदा हो गई जब कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव बुलाकगढ़ी के एक मंदिर की दीवारों पर “I Love Mohammad” के स्लोगन लिख दिए. सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा और गुस्से व आक्रोश से भर गए. देखते ही देखते गांव में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. थाना गभाना के प्रभारी, क्षेत्राधिकारी (CO) गभाना संजीव तोमर और पुलिस की कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं, अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की.

Sitapur में Farmers पर जुर्माना, Stubble Burning पर प्रशासन ने लगाई रोक

पुलिस ने दीवारें साफ कराई, जांच शुरू
मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंदिर की दीवारों पर लिखे गए चारों स्थानों के स्लोगन को तत्काल मिटवा दिया और पूरी दीवार को सफेद रंग से फिर से पुतवाया, पुलिस ने इस दौरान पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती बढ़ाई और आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. पुलिस अधिकारी अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह काम किसने और किस मंशा से किया, अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

CO गभाना संजीव तोमर ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने बताया — “पुलिस को सूचना मिली कि बुलाकगढ़ी गांव के मंदिर की दीवारों पर चार स्थानों पर ‘I Love Mohammad’ लिखा गया है. पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी स्लोगनों को मिटवा दिया गया. ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके.”

ग्रामीणों में रोष, लेकिन स्थिति नियंत्रण में
ग्रामीणों ने इस घटना को धार्मिक भावना भड़काने की साजिश बताया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
हालांकि पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से माहौल शांत है. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.

रिपोर्ट- आशीष वार्ष्णेय

यह भी पढ़े- Full Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरा, गाजियाबाद में 3 दिन ट्रैफिक डायवर्ट