Advertisement

Aligarh : कोहरे का कहर! भयानक रोड हादसा, कई गाड़ियों का हुआ टक्कर, 10 घायल 3 की हालत गंभीर

Aligarh: Fog wreaks havoc! Horrific road accident involving multiple vehicles, 10 injured, 3 critically.

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। जनवरी की ठंड में घने कोहरे ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार सुबह रिंग रोड पर भयंकर हादसा करा दिया। थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी गांव के पास नेशनल हाईवे पर कई वाहन आपस में जोरदार टक्कर मारते हुए चेन रिएक्शन का शिकार हो गए। इस हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

घने कोहरे में दृश्यता जीरो, ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर

हादसे का चश्मदीद पंजाब के कुराली गांव निवासी ट्रक चालक विमल ने बताया कि वह पंजाब से माल लादा ट्रक लेकर अलीगढ़ की ओर आ रहा था। घने कोहरे के कारण आगे की दृश्यता नाममात्र को थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसके ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी। इससे विमल का ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी दौरान अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए, जिससे चेन रिएक्शन शुरू हो गया।

ग्रामीणों का साहस, पुलिस का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन

वाहनों के टकराने की तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना लोधा पुलिस और सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान रिंग रोड पर सैकड़ों वाहनों का लंबा जाम लग गया था।

अस्पताल में ड्रामा: 3 नाजुक, 1 भर्ती, बाकी स्थिर

जिला मलखान सिंह अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर रितेश ने बताया कि सरकारी एंबुलेंस से 7-8 घायलों को भर्ती किया गया। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। तीन घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में 3-4 महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।

जेसीबी से साफ हुई सड़क, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने ट्रैफिक बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद ही जाम खुल सका। थाना लोधा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में घने कोहरे को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

प्रशासन की चेतावनी: धीमी गति से चलाएं वाहन

पिछले कुछ दिनों से अलीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे पहले भी हाईवे पर कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट्स ऑन रखें और अधिकतम सावधानी बरतें। रिंग रोड पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

रिपोर्ट: आशीष वार्ष्णेय, अलीगढ़

यह भी पढ़ें – Gopalganj : 6500 रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई