अलीगढ़, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पैसों के लेनदेन के विवाद ने दो जिंदगियों को निगल लिया। कोतवाली खैर क्षेत्र के उदयपुर मार्ग पर खड़ी एक कार के अंदर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी हरीश समेत अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
कर्ज के विवाद से रची गई हत्या की साजिश
अलीगढ़ एसएसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ धलुवा नामक युवक ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक बॉबी का उससे करीब ₹2.5 लाख का लेनदेन चल रहा था। बॉबी बार‑बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे धर्मेंद्र दबाव में था। कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसने अपने साथी बॉस प्रताप सिंह, हरीश और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
हत्या के दिन अभियुक्तों ने बॉबी को कार खरीदने के बहाने महरावल पुल के पास बुलाया। बॉबी अपने दोस्त मोहित को भी साथ ले आया। जैसे ही दोनों कार में बैठे, आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उन्हें गोली मार दी।
वारदात के बाद खेतों में छोड़ी गई कार
हत्या करने के बाद आरोपियों ने शवों को कार के अंदर ही छोड़ दिया। मृतक बॉबी की रिनोल्ट ट्राइबर कार (UP81DD5288) को खैर क्षेत्र के उदयपुर मार्ग स्थित खेतों में खड़ा कर दिया। कार के डैशबोर्ड में रखे 50 हजार रुपये भी निकाल लिए गए, जिनमें से आधे आरोपी आपस में बांट कर फरार हो गए।
25 दिसंबर की शाम जब कार खेतों में खड़ी मिली, तो ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कार के अंदर दो युवकों की गोली मारी हुई लाशें मिलीं, जिनकी पहचान बॉबी और मोहित के रूप में हुई।
गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी
जांच के दौरान पुलिस ने सीडीआर, व्हाट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना लोधा क्षेत्र के जरौली डोर गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ धलुवा और उसके साथी बॉस प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से:
- ₹24,000 नकद रकम
- खून से सने कपड़े और जूते
- हत्या में इस्तेमाल की गई हीरो HF डीलक्स बाइक (UP81BY2139)
बरामद किए हैं।
मुख्य आरोपी हरीश और उसके दो अन्य साथी वारदात के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी ने किया केस का खुलासा
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रेसवार्ता में बताया कि “यह मामला पूरी तरह आर्थिक विवाद का परिणाम है। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।”
यह केस दिखाता है कि किस तरह छोटी‑सी आर्थिक लेनदेन की रंजिश एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। अलीगढ़ पुलिस अब इस डबल मर्डर केस के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – Sitapur : 20 साल पुरानी दुश्मनी बाप-बेटे के खून से हुई खत्म, 2 मौतों से दहला इलाका

























