अलीगढ के थाना टप्पल क्षेत्र मे चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग क़ी. इसी दौरान पुलिस जीप में गोली लगी तो पुलिस ने बदमाशों पर भी गोली चलाई तो जबावी फायरिंग के दौरान एक आरोपी शाका जिस पर अलीगढ पुलिस ने 50000 का ईनामी रखा था, अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. दूसरे आरोपी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बदमाश के पास से मौके पर एक अवैध तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
हार्ट Attack सिर्फ बूढ़ों को नहीं, युवा भी क्यों हो रहे शिकार?
क्रश को पटाना मुश्किल नहीं, बस ये 3 गलती कभी मत करना
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह ने बताया क़ि देर रात्रि तहरपुर बम्बे के पास टप्पल पुलिस वाहनों ओर संदिग्ध व्यक्ति क़ी चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर 2संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास करते समय दोनों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिस के चलते पुलिस क़ी जीप में गोली जा कर लगी तो पुलिस ने सरकारी गाड़ी क़ी आड़ लेकर जबाबी फायरिंग क़ी ओर घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया दूसरा अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस क़ी गिरफ्त मे होगा ओर जेल भेजा जाएगा.
अलीगढ से आशीष वार्ष्णेय क़ी रिपोर्ट

























