अलीगढ़ : मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में 24 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब 45 वर्षीय कंप्यूटर शिक्षक रॉव दानिश अली की स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शाम करीब 8:45 बजे एबीके बॉयज स्कूल के लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में हुई, जब शिक्षक अपने दो साथियों के साथ टहल रहे थे। दो नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और दानिश अली के पीछे से कनपटी पर पिस्तौल से गोली मार दी। घटनास्थल पर तीन फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएमयू सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस जांच और वर्तमान स्थिति
घटना के बाद एएमयू इंतजामिया और एसएसपी नीरज यादव सहित आला पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। देर रात तक घटना के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई। दानिश अली के भाई भी एएमयू इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षक हैं, जिससे परिवार और समुदाय पर घटना का गहरा असर पड़ा है। पूरे एएमयू कैंपस में शोक की लहर है और छात्रों, शिक्षकों व स्टाफ के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस अब तक आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
शिक्षक की पृष्ठभूमि और परिवार
दानिश अली बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के रहने वाले थे और उनका परिवार कई दशकों से अमीर निशा मक्खन वाली कोठी के पास रहता है। उनके पिता एएमयू में कर्मचारी रहे, जबकि मां शिक्षिका रही हैं। दानिश अली ने भी एएमयू में ही पढ़ाई की और बाद में एबीके बॉयज स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए। उनके ससुर फिजा उल्लाह चौधरी मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक रहे हैं। रोजाना की तरह शाम को वे एएमयू की लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में टहलने गए थे, जहां उन पर हमला किया गया।
रिपोर्ट – आशीष वार्ष्णेय, अलीगढ
यह भी पढ़ें – Atal Bihari Vajpayee biography : राजनीती, कवी और भारत के लिए अटल समर्पण

























