पीलीभीत में विवेचना करने गए दरोगा जी की भीड़ में पिटाई प्रधान पति सहित अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है. यूपी के पीलीभीत जिले के दियूरिया थाने से अजीब घटना हुई है. यहां तैनात दरोगा अखिलेश सिंह चौहान गए थे एक मामले की विवेचना के दौरान पूछताछ कर पीड़िता के बयान दर्ज कराने लेकिन प्रधान पति के साथ मौजूद भीड़ ने दरोगा जी को ही घेरकर पिटाई कर दी। आइए आपको बताते है पूरा मामला क्या है …
“कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ”- ‘सिकंदर’ पिटने पर रश्मिका का डायरेक्टर पर तीखा प्रहार
विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान को लेकर कही ये बात
अस्पताल में वर्दी में घायल अवस्था में दियूरिया थाने में बतौर उप निरीक्षक पद पर तैनात दरोगा अखिलेश सिंह चौहान का आरोप है कि वे मुड़िया भगवंत पुर गांव में प्रधान पति से पूछताछ कर पीड़िता के ब्यान दर्ज करने के लिए गांव में गए थे, इतने में प्रधान पति पंडित जी विमल मिश्रा से दरोगा जी की आपस में कुछ कहा सुनी थोड़ी देर बाद मारपीट में बदल गई। फिर क्या था दरोगा जी ने खाकी की हनक दिखाते हुए थोड़ी दिखाई प्रधान पति पंडित जी के साथ गांव की जनता ने दरोगा जी की पिटाई कर दी . घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और सीईओ को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायल अवस्था में दरोगा जी को अस्पताल में भर्ती कराया था अब डीआईजी अभिषेक यादव के निर्देश पर को बीसलपुर मामले की जांच कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
विक्रम दहिया ने बताया कि आज 19 जनवरी को थाना दियूरिया के मुड़िया भगवन्तपुर में पुलिस कार्य हेतु गई हुई थी, उसी दौरान घटना स्थल पर मौजूद प्रधान पति विमल व उनके साथियों द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया है मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।
पीलीभीत से आकाश पाठक की रिपोर्ट, सहारा समय























