Advertisement

मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म, आश्रम में 6 लोगों की ‘घर वापसी’

muslim

मुजफ्फरनगर के बघरा क्षेत्र स्थित योग साधना आश्रम में शनिवार सुबह हापुड़ जनपद के एक मुस्लिम परिवार के छह सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया। इस ‘घर वापसी’ कार्यक्रम का संचालन सनातन धर्म के प्रचारक और आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा, जमुना और सरयू नदी के पवित्र जल से हुई।

HairGrowth: कैसे बढ़ाएं 5 आयुर्वेदिक उपाय

स्वामी यशवीर महाराज ने परिवार के सभी सदस्यों को आचमन कराकर उनकी शुद्धि की। इसके बाद आश्रम में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से आहुतियां दीं ‘घर वापसी’ के बाद परिवार के सदस्यों को हिंदू रीति-रिवाजों से जोड़ा गया। सभी को गले में भगवा पटका पहनाया गया और जनेऊ धारण कराया गया। NewYear: गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें? जानिए

इस दौरान उनके नाम भी बदले गए। फुरकान अब विशाल, नगीना प्रीति, अफसा कुमारी नेहा, अलफिजा कुमारी पूजा, अमन आकाश और मन्तसा मनसा बन गईं। परिवार ने इन नए नामों के साथ सनातन धर्म की परंपराओं को पूरी तरह अपनाने की घोषणा की स्वामी यशवीर महाराज लंबे समय से ‘घर वापसी’ अभियान चला रहे हैं।

उनके अनुसार, अब तक उन्होंने 1000 से अधिक परिवारों को हिंदू धर्म में वापस लाने का कार्य किया है। वे योग साधना यशवीर आश्रम के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार करते हैं और गरीब तथा प्रभावित परिवारों को मूल धर्म में लौटने के लिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में भी परिवार ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी यह आयोजन मुजफ्फरनगर के बघरा क्षेत्र के योग साधना आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सभी को समान रूप से स्वीकार करता है और पूर्वजों की जड़ों से जुड़ना हर व्यक्ति का अधिकार है। परिवार के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे पूर्ण रूप से हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे।

रिपोर्ट = अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर