मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र में हुई अनिकेत हत्या केस ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. मोहनपुर गांव में बरामद हुए युवक अनिकेत के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, जाँच में सामने आए तथ्य इतने हैरान करने वाले हैं कि हर किसी का दिल दहल उठा है.
बीमा की रकम के लिए पिता बना बेटे का कातिल
पुलिस जांच में सामने आया कि अनिकेत के पिता ने 2 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रची, इस साजिश को पूरा करने के लिए उसने 3 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने परिचितों के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया.
मोहनपुर में खेतों के पास मिला था अनिकेत का शव
कुछ दिनों पहले अनिकेत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मोहनपुर इलाके में मिला था. पिता ने पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश की और मामले को हादसा बताकर FIR दर्ज कराने पर जोर दे रहा था, लेकिन पुलिस को शुरुआत से ही इस केस पर शक था.
चाचा की तहरीर ने मोड़ा पूरा मामला
जब पुलिस को अनिकेत के पिता की बातों पर भरोसा नहीं हुआ, तो मृतक के चाचा द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, इसके बाद जो तथ्य सामने आए, उन्होंने पूरे हत्याकांड का काला सच उजागर कर दिया.
चार आरोपित गिरफ्तार, पिता सहित सभी सलाखों के पीछे
पुलिस जांच पड़ताल और लगातार जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिता सहित कुल 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या को हादसे का रूप देने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी जांच से सच सामने आ गया.
समाज को झकझोर देने वाला मामला
बीमा राशि के लालच में पिता द्वारा बेटे की हत्या कराने जैसा अमानवीय मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर मामले को अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा.


























