यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तड़के उस समय कोहराम मच गया, जब एक चलती बस अचानक आग का गोला बन गई। हादसा राया थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 110 के पास हुआ। आगरा से नोएडा की ओर जा रही राज कल्पना (संस्कार ट्रेवल्स) की बस में लगी भीषण आग के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, गनीमत रही कि आग विकराल रूप लेती, उससे पहले ही यात्रियों ने खिड़की और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।
तड़के 5 बजे मची अफरा-तफरी,यात्रियों की अटकी सांसें
मिली जानकारी के मुताबिक, बस (UP90 AT 8837) बांदा से दिल्ली-नोएडा की ओर जा रही थी, गुरुवार सुबह करीब 5:15 बजे अचानक बस से धुआं उठने लगा, देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस के भीतर करीब 10-15 यात्री सवार थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। आग लगते ही ड्राइवर ने बस रोकी, जिसके बाद यात्रियों में नीचे उतरने की होड़ मच गई। कई यात्री जान बचाने के लिए चलती आग के बीच ही खिड़कियों से बाहर कूदे।
RelationshipAdvice: क्या एक से ज्यादा रिलेशन सही हैं?
‘जय हो’ किसका गाना? AR रहमान Vs सुखविंदर विवाद पर राम गोपाल वर्मा की एंट्री
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, घंटों लगा रहा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस और एक्सप्रेस-वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस के मलबे को रास्ते से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्रियों में इजाज (बांदा) अतुल (नोएडा) श्याम सिंह (बांदा) सोनू (कानपुर) सरोज (बांदा) उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम (सभी बांदा निवासी) शामिल थे।
पुलिस और विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या कोई अन्य तकनीकी खामी थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, हालांकि उनका काफी सामान जलकर खाक हो गया है।
























