खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर के सामने रविवार की सुबह नारायणी नदी उस पार खेत जा रहे लोगों की नाव किनारे पहुंचने से 15 मीटर पहले ही डूब गई. हालांकि नाव पर सवार पांच लोग तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
नारायणी नदी इस पार के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग कृषि कार्य को लेकर बरसात में उफनती नारायणी को पार कर दूसरी ओर जाने को मजबूर हैं.
मुरादाबाद: लुटेरी दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार!
Begusarai : गाली से मंदिर तक… बेगूसराय में राजनीति का नया ट्रेंड देखिए!
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव हनुमानगंज के टोला पड़रहवा के रहने वाले रामचरित यादव, मोती चौहान, बलराम चौहान, रामकुंवर यादव व रामप्रसाद चौहान सुबह नदी उसपार नाव पर सवार होकर खेत में काम करने जा रहे थे. नाव किनारे पर पहुंचने के पहले ही तेज धारा में पलट गई. नाव सवार पांचों व्यक्ति तैर कर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए. रामचरित यादव ने बताया कि जान बचाना बहुत मुश्किल था. हर पल मृत्यु सामने दिख रही थी. हाथ थक चुके थे. हिम्मत के बल पर किनारे पहुंच हमने अपनी जान बचाई.