Advertisement

Politics : तेज प्रताप का दिल छूने वाला रूप!

राजनीति के मंच से उतरकर जब कोई नेता खेत की मिट्टी में उतरता है, तो सिर्फ तस्वीरें नहीं, भरोसे की फसल भी बोई जाती है. कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला बिहार के शाहपुर में, जहां तेज प्रताप यादव नंगे पांव खेत में उतर पड़े. उन्होंने न सिर्फ धान की रोपनी की, बल्कि अन्नदाताओं का दर्द समझा और एक संदेश दे डाला, कि असली नेता वहीं होता है जो किसानों के पसीने में अपना हौसला खोजे.

Politics : तेज प्रताप बोले: झुनझुना थमाओ, असली चेहरा सामने लाओ!

आरा : शाहपुर विधानसभा की जन संवाद यात्रा में तेज प्रताप यादव ने खेत में उतरकर किसानों का दुख समझा. उन्होंने नंगे पांव खेत में महिलाओं के साथ धान की रोपनी की. पसीना बहाकर किसानों की मेहनत को महसूस किया. तेज प्रताप ने कहा, “हम सिर्फ भाषण नहीं देते, जनता के साथ खड़े होते हैं. किसान अन्नदाता हैं, जब वे खेत में होते हैं, हम भी वहीं रहेंगे.”

Politics : मुझे बाहर किया, अब Bhai वीरेंद्र पर क्या होगी कार्रवाई?

जवनियां गांव में तेज प्रताप ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी. गांव में पानी और तबाही का मंजर देखा. उन्होंने कहा, “NDA सरकार पूरी तरह फेल है. जनता त्रस्त है, सरकार आंखें मूंदे बैठी है.”

Politics : तेजप्रताप Vs तेजस्वी: चुनावी रेखा खींची, घर की लड़ाई बनी सियासी जंग!

बिहियाँ पंचायत में तेज प्रताप का भव्य स्वागत हुआ. माला और मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. भारी भीड़ जुटी. तेज प्रताप ने मंच से कहा, “शाहपुर में आधुनिक इंजीनियरिंग कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाना हमारा संकल्प है. यह वादा नहीं, जवाबदेही है.”

Bihar Election 2025: उत्तर बिहार में कौन दल किस पर भारी?

कोइलवर नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप का जोशीला स्वागत किया. फूलों की वर्षा हुई. गगनभेदी नारे लगे. पूरे शाहपुर में तेज प्रताप की जन संवाद यात्रा चर्चा का विषय बन गई है. अब देखना होगा कि यह असर वोटों में कितना दिखेगा.

आरा से ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *