Advertisement

Bihar Election 2025 : तेजप्रताप का नया गठबंधन – राजनीति में आया बड़ा मोड़!

पटना : तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी पार्टी का वीवीआईपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया. पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, आज से नई पारी की शुरुआत हो रही है. आगे की लड़ाई वीवीआईपी के साथ मिलकर लड़ेंगे. तेजप्रताप ने दावा किया कि तेजस्वी यादव कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे. कहा, अगर तेजस्वी मुझे देख रहे हैं तो उन्हें मेरा आशीर्वाद है.

Bihar : दो होटल, एक घोटाला और लालू परिवार पर बड़ा संकट!

कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, टीम तेजप्रताप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को चुनाव में समर्थन देगा.जो लड़ना चाहेंगे, उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा.

Politics : मुझे बाहर किया, अब Bhai वीरेंद्र पर क्या होगी कार्रवाई?

तेजप्रताप ने कांग्रेस और राजद को भी गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया. कहा, मैं निर्दलीय लड़ रहा हूं लेकिन लोगों का समर्थन मिला है.मुझे पद का कोई लोभ नहीं. यादव और मुसलमानों को साथ लेकर चलेंगे. राजद अगर साथ आना चाहे तो स्वागत है.तेजस्वी के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उसका जल्द पर्दाफाश होगा.

Politics : शिलान्यास से पहले सियासत तेज, गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर घमासान!

तेजप्रताप ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को बहरूपिया पार्टी बताया. कहा, हम किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. एक जनप्रतिनिधि को जनता के सुख-दुख में साथ रहकर काम करना चाहिए. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।

Politics : जिसके पास दो EPIC, वही लगा रहा फर्जीवाड़े का आरोप?

गौरतलब है कि 29 जून 2025 को मुकेश सहनी के पूर्व पीए प्रदीप निषाद ने वीवीआईपी नाम से नई पार्टी बनाई थी. उन्होंने कहा था कि 70 फीसदी सीटें मल्लाह समाज के उम्मीदवारों को दी जाएंगी.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *