Advertisement

Jahanabad : 800 करोड़… लेकिन लोग भूखे!

जहानाबाद : राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र यादव ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 800 करोड़ रुपये को लेकर विवादित बयान दिया है.उन्होंने कहा कि अगर यह पैसा उद्योगों या गन्ना मिलों पर खर्च होता, तो हजारों लोगों को रोजगार और रोज़ी-रोटी मिल सकती थी.

Munger : नेता बोले भाषण, कार्यकर्ता बोले ‘पहली सीट मेरी!

सांसद यादव ने अपने बयान में केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि गुलामी केवल किसी देश पर कब्जे से नहीं होती, बल्कि नेताओं की गलत नीतियों से भी देश गुलाम बन सकता है.उन्होंने इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की.

Buxar : बक्सर में रेल हादसा होते-होते टला!

विवाद बढ़ाते हुए सांसद ने उद्योगपति अडानी पर आरोप लगाया कि उनके पोर्ट्स पर कोई सघन जांच नहीं होती, जबकि छोटे शहरों में सख्ती दिखाई जाती है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप की इतनी औकात नहीं थी कि वह भारत को धमकी दे सके, लेकिन आज भारत की नीतियों और अडानी की वजह से यह संभव हो रहा है.

Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?

सुरेंद्र यादव ने अपने बयान में विरोधाभास भी दिखाया और अमित शाह को देश का अभिभावक बताते हुए कहा कि दोष पूरे देश का नहीं, बल्कि कुछ व्यक्तियों के कारण है. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विपक्ष तथा समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू कर दी है.

Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!

राजद सांसद के बयान ने जानकी मंदिर के निर्माण और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *