शिवहर: जिले में इस वक्त हालात भयावह होते जा रहे हैं . गर्मी और सुखाड़ की मार से लोग बेहाल हैं .जिला मुख्यालय, पिपराही, डुमरी कटसरी,व तरियानी प्रखंड के दर्जनों गांवों में जलसंकट चरम पर है . चापाकल सूख चुके हैं, नल-जल योजना दम तोड़ चुकी है और प्रशासन अब तक मौन है . हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हैं . चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मची हुई हैं .
Purnia: नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, 2 करोड़ की स्मैक बरामद!
Bihar assembly election 2025: लाठीचार्ज पर क्या बोले PK?
जिसके चापकल से पानी आ रहा है थोड़ा वह किसी को पानी देना नहीं चाहते है . गांव के सभी चापाकल सूख गए हैं जलस्तर काफी नीचे चला गया है मोटर से भी पानी नहीं निकल रहा निकल रहा पीने के पानी के लिए बच्चे बुजुर्ग सभी परेशान है .कुछ लोग बाहर से पानी खरीद कर मंगवा रहे हैं .भोजन बनाना मुश्किल हो गया है स्नान और मवेशियों को पानी पिलाने की भी दिक्कत हो रही है. गांव के लोग खेतों में लगे सिंचाई वाले मोटर से पानी भरकर घर ला रहे हैं. खेतों में लगे सिंचाई वाले मोटर चलने पर पानी के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है .गत दिनों हुई बारिश के बाद भी जल स्तर नहीं बढ़ा है .

शहर के ब्रह्म स्थान चौक हो या डूमरी कटसरी प्रखंड के महमदपुर कटसरी गांव हो या फिर पिपराही प्रखंड के नयागांव महुआवा सभी की हालत एक जैसी है.शहर के मुरारी चौक के समीप पानी के लिए हाहाकाकर मचा हुआ है एक समरसेबल पंप द्वारा सुबह शाम पानी बांट रहे हैं. .दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. डुमरी कटसरी प्रखंड के मोहम्मदपुर कटसरी के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर पानी की मांग किया .
वहीं स्थानीय मुख्य रणविजय सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 3,4,5, 6,7,8,9 व11 में पानी के लिए लोग परेशान है तो पिपराही प्रखंड के नयागांव महुआवा में हालत बहुत बदतर हो गई है स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि गांव का हर चापाकल सूख चुका है .नल जल योजना बद पडा है जगह-जगह पाइप टूटे पड़े हैं.ऑपरेटर फरार ठेकेदार फोन नहीं उठाते मरम्मत के नाम पर पैसा निकाला जाता है.
जरूरत पर मोटर भी नहीं चलता लोगों और मवेशियों को पानी पिलाना मुश्किल हो गया है . गांव में पानी पहुंचाने के लिए कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है . लोग चपाकल मिस्त्री और पानी लाने वालों की तलाश में है और हालात यह है कि नहाने के लिए ही पानी नहीं है. खेतों की सिंचाई वाले मोटर से भी पानी कम हो गया है.लोग सुबह 5:00 बजे लाइन में लग कर सिंचाई वाले मोटर से पानी भर रहे हैं.
जगह-जगह फैले है पाइप लेकिन नल नहीं लगने से लोगों में आक्रोश
ग्रामीण उदय नारायण गुप्ता,संतोष यादव,दिनेश पासवान,लक्ष्मी प्रसाद जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय मुखिया हो या विधायक फोन नहीं उठा रहे हैं. कोई समाधान नहीं निकल रहा गांव में हाहाकार की स्थिति है. चुनाव का समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन अब कोई साथ नहीं दे रहा है गांव वालों ने चेतावनी भी है कि दो दिनों में टैंकर की व्यवस्था नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
Leave a Reply