Advertisement

Katihar : स्कूल में मासूम बंद… जान पर बन आई!

कटिहार : प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया में मंगलवार को लापरवाही की हद पार हो गई.कक्षा 3 का छात्र गौरव कुमार छुट्टी के बाद कक्षा में ही सो गया.शिक्षकों ने बिना जांच किए स्कूल में ताला लगा दिया और घर चले गए.शाम को गौरव की नींद खुली तो खुद को बंद कक्षा में पाकर घबरा गया.बाहर निकलने की कोशिश में वह खिड़की से निकलना चाहा, लेकिन गर्दन फंस गई.

Bhagalpur : बाढ़ की लहरें भी नहीं रोक सकीं प्यार की बारात!

बच्चा मदद के लिए चिल्लाया.आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे.उन्होंने स्कूल प्रबंधन को फोन किया, लेकिन किसी शिक्षक ने कॉल नहीं उठाया.मजबूरी में लोगों ने स्कूल का गेट तोड़ा.कक्षा का दरवाजा अंदर से बंद था.काफी मशक्कत के बाद खिड़की से ही बच्चे को बाहर निकाला गया.उसकी जान बच सकी.

Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!

बच्चे की मां ने नाराजगी जताई.कहा, “शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल बंद करने से पहले हर कक्षा की जांच करें.लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.मेरा बेटा घंटों तक बंद कमरे में फंसा रहा.”

Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!

प्रभारी प्रधानाध्यापक जमालुद्दीन ने कहा कि उन्होंने स्कूल का प्रभार एक अन्य शिक्षक को देकर बीएलओ कार्य के लिए स्कूल छोड़ा था.अन्य शिक्षक भी जिम्मेदारी लेने से बचते दिखे.परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *