छपरा : सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें कुख्यात मुन्ना मियां और उसका साथी रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए.
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद कीं. एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मुन्ना मियां पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर ₹1 लाख का इनाम था, जबकि रंजीत सिंह पर तीन केस दर्ज हैं.
Politics : तेजस्वी की अपील – मेरे नाम की भी बांधे राखी!
घायल दोनों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट …
Leave a Reply