पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला किया.भाजपा नेता शहनवाज हुसैन भी इस मौके पर मौजूद रहे.सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की नई यात्रा को पूरी तरह “नौटंकी” करार देते हुए कहा कि यह यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली गई है.
Politics : खुली जीप में राहुल गांधी, फूलों की बारिश से गूंजा डेहरी!
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और राजद को ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ बताते हुए आरोप लगाया कि एक ने देश को लूटा और दूसरे ने बिहार को.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल सत्ता में रहकर देश को पीछे धकेला, जबकि लालू प्रसाद यादव ने बिहार में चारा और अलकतरा घोटाला कर लोकतंत्र को कलंकित किया.
Lakhisarai : डिप्टी सीएम साहब! गढ़ तो संभल नहीं रहा… बिहार कैसे संभालेंगे?
सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह बिना मेहनत किए जननायक बनने का सपना देख रहे हैं.उन्होंने बताया कि बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण हुए, लेकिन राहुल गांधी अपने राजवंशवाद की राजनीति के जरिए सत्ता पाना चाहते हैं.
Muzaffarpur : जदयू नेता ने दी SDO को जान से मारने की धमकी!
लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद बूथ लूटने और कैप्चरिंग की राजनीति करते रहे.उन्होंने राबड़ी देवी के शासनकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय वोटर लिस्ट पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने में 90 दिन लगते थे.
Politics : संविधान बचाने निकली यात्रा… क्या बदल जाएगी बिहार की राजनीति?
सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों ही आरक्षण विरोधी दल रहे हैं और आज सामाजिक न्याय की बात करना सिर्फ नाटक है.उन्होंने लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की मजबूती का उदाहरण देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट विशेष मतदाता सूची (SIR) की मॉनिटरिंग कर रहा है और 22 लाख से अधिक मृत मतदाताओं तथा स्थानांतरित वोटरों की जांच हो रही है.
Begusarai : बेगूसराय तैयार है ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को!
डिप्टी सीएम ने अंत में कहा कि कांग्रेस और राजद देश और बिहार के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं और जनता अब इन्हें ब्लैकलिस्ट कर चुकी है.
Leave a Reply