सहरसा: खबर सहरसा से है जहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों के सामने दोनो की शादी करा दी.
इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मां को इश्क़ का ऐसा भूत चढ़ा कि उसने सामाजिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दीं और अपने से कम उम्र के लड़के के साथ इश्क लड़ा बैठी. इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा गया और फिर लोगों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

जब मामला बढ़ा, तो महिला के पति ने सामाजिक शर्मिंदगी और मान-सम्मान को देखते हुए खुद ही पत्नी का सिंदूर पानी से धो दिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी के साथ उसकी शादी करवा दी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण समाज में इस प्रकार की घटनाएं रिश्तों और मूल्यों को लेकर कई सवाल खड़े कर रही हैं.
Leave a Reply