मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ साधु के वेश में पहुंचे ठगों ने एक महिला से 9 लाख रुपये के सोने के जेवरात ठग लिए. ठगों ने महिला को नशा देकर बेहोश किया और गहनों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से दो ठगों को मुरौल चौक के पास से दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय दो ठग साधु के भेष में एक घर में पहुंचे. उस वक्त घर में अकेली महिला थी. ठगों ने महिला को झांसा दिया कि उसके गहनों को वे किसी तांत्रिक विधि से दोगुना कर सकते हैं. महिला को पहले नकली गहने दिखाकर लालच दिया गया और फिर धीरे-धीरे बातचीत के दौरान उसे अपने झांसे में ले लिया.
महिला ने विश्वास में आकर घर के सारे असली गहने निकालकर ठगों को सौंप दिए. इसके बाद उन्होंने महिला को कुछ खाने को दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. खाने के तुरंत बाद महिला बेहोश हो गई और ठग गहनों सहित फरार हो गए.
जब घर के अन्य सदस्य लौटे तो देखा कि बहू बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. परिजनों ने उसे होश में लाकर जब पूछताछ की, तो पूरी घटना सामने आई. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण ठगों की तलाश में निकल पड़े. थोड़ी ही दूरी पर मुरौल चौक से दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से नकली गहने बरामद हुए, लेकिन असली गहने वे ठग नहीं मिले जो पहले ही फरार हो चुके थे.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए ठगों को हिरासत में लिया. पीड़िता के परिजनों ने मनियारी थाना में मामला दर्ज करवाया है.
फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार ठगों की तलाश में जुटी हुई है.
Leave a Reply