जमुई:
राजद में अंदरूनी कलह अब मंचों पर खुलकर दिखने लगी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल ने जमुई में तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित बताया. साथ ही उनके हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
‘अति पिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह’ में पहुंचे मंडल ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. कहा, तेजस्वी के सामने किसी का कोई अस्तित्व नहीं है. संगठन को मजबूत करने में उनकी भूमिका अहम है. कार्यकर्ता उन्हीं के नेतृत्व पर भरोसा करते हैं.
कार्यक्रम के बाद मीडिया ने जब तेज प्रताप के उस बयान पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें महुआ सीट से टिकट नहीं मिला तो वे पार्टी को हराने का काम करेंगे, तो मंडल ने दो टूक कहा— तेजस्वी के सामने किसी की औकात नहीं है. तेज प्रताप का पार्टी में कोई अस्तित्व नहीं बचा है. वे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
मंडल ने कहा, जो पार्टी में है ही नहीं, उसे टिकट देने का सवाल नहीं उठता. तेज प्रताप के राजद की टोपी पहनने पर तंज कसते हुए बोले- टोपी पहनने से कोई पार्टी का सदस्य नहीं हो जाता. निष्कासित व्यक्ति को पार्टी में मान्यता नहीं दी जा सकती.
राजद में यह टकराव अब परिवार बनाम संगठन के रूप में सामने आ रहा है. तेजस्वी संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं. तेज प्रताप लगातार नाराजगी जता रहे हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह लड़ाई विधानसभा चुनाव से पहले और तेज हो सकती है.
तेज प्रताप पहले भी कई बार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं. लेकिन इस बार प्रदेश अध्यक्ष ने सार्वजनिक मंच से ‘औकात’ और ‘अस्तित्व’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. यह राजद के भीतर गहराते संकट का संकेत है.
Leave a Reply