मुजफ्फरपुर : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गरिमा गृह, पटना से आई ट्रांसजेंडर बहनों ने मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त विक्रम विरकर को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का अनोखा संदेश दिया. इस विशेष अवसर पर अनुप्रिया, अनुष्का, रानी, मन्नत, शिवानी, अवंतिका और कुसुम ने नगर आयुक्त की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की.
Nalanda : मजहबी दीवारें टूटीं… राखी से बंधा भाईचारे का रिश्ता!
राखी बांधने के बाद नगर आयुक्त ने सभी बहनों को बाबा गरीबनाथ का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक और सौहार्दपूर्ण रहा, जिसमें आपसी सम्मान और विश्वास की झलक साफ दिखाई दी.
Muzaffarpur : जेल की ऊंची दीवारों के बीच गूंजा भाई-बहन का प्यार!
राखी समारोह के उपरांत सभी बहनें नगर आयुक्त के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर गईं और शहर की खुशहाली, शांति एवं आपसी सद्भाव के लिए आशीर्वाद लिया.
Politics : तेजस्वी की अपील – मेरे नाम की भी बांधे राखी!
ट्रांसजेंडर अनुप्रिया ने बताया कि वह पिछले पाँच वर्षों से नगर आयुक्त को राखी बांध रही हैं. उन्होंने कहा, “नगर आयुक्त का सहयोग और समर्थन हमेशा गरिमा गृह के लोगों के साथ रहा है, और यह हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है.”
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
वहीं नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा, “रक्षाबंधन का पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सम्मान और स्नेह का प्रतीक है. गरिमा गृह की बहनों का यहाँ आना और राखी बांधना मेरे लिए गर्व और आनंद का क्षण है.”
Chhapra : बाढ़ में इंसानियत की आखिरी विदाई भी सड़कों पर!
इस पहल ने रक्षाबंधन के पारंपरिक मायनों को और व्यापक बनाते हुए समाज में समानता, सम्मान और प्रेम का संदेश दिया.
मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …
Leave a Reply